New Delhi : दिल्ली की हवा लगातार जहरीली होती जा रही है। सेंट्रल पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड (CPCB) के अनुसार, रविवार को राजधानी के कई हिस्सों में एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) ‘गंभीर’ स्तर पर पहुँच गया। एम्स और आसपास के क्षेत्रों में AQI 421 तक पहुँच गया, जबकि शनिवार को यह आंकड़ा 245 था, जो ‘खराब’ श्रेणी में आता था।
CPCB के मॉनिटरिंग स्टेशनों की रिपोर्ट के मुताबिक, आरके पुरम में 421, रोहिणी में 415, चांदनी चौक में 414 और द्वारका सेक्टर-8 में 407 का AQI दर्ज किया गया। सिरीफोर्ट और पंजाबी बाग में 403, ओखला फेज-2 में 382, पटपड़गंज में 378, मंदिर मार्ग में 367 और लोधी रोड में 364 का AQI रिकॉर्ड किया गया। आईटीओ 312 और आनंद विहार 298 पर था, जबकि अलीपुर 258 के स्तर पर दर्ज हुआ। आंकड़ों से स्पष्ट है कि राजधानी के अधिकतर इलाके ‘बहुत खराब’ या ‘गंभीर’ श्रेणी में हैं।
प्रदूषण नियंत्रित करने के लिए अधिकारियों ने शहर में ट्रकों पर पानी के स्प्रिंकलर और धूल नियंत्रण के उपाय तेज कर दिए हैं। इसके अलावा, कमीशन फॉर एयर क्वालिटी मैनेजमेंट (CAQM) ने 1 नवंबर से दिल्ली-एनसीआर में BS-III और उससे कम मानक वाले कमर्शियल वाहनों के प्रवेश पर प्रतिबंध लगा दिया है।

विशेषज्ञों के अनुसार दिवाली के बाद से ही दिल्ली-एनसीआर के कई इलाके लगातार ‘खराब’ और ‘बहुत खराब’ श्रेणी में हैं। इस दौरान ग्रेडेड रिस्पॉन्स एक्शन प्लान-2 (GRAP-2) के नियम लागू हैं और प्रशासन प्रदूषण नियंत्रण के लिए सतर्क नजर बनाए हुए है।
Also Read : अचानक बिना ड्राइवर के चलने लगा ट्रेलर, फिर…

