New Delhi : दिल्ली के लाल किला मेट्रो स्टेशन के बाहर 10 नवंबर को हुए भयानक कार विस्फोट ने पूरे देश को झकझोर दिया है। इस घटना में कई लोगों की मौत हो गई, जबकि कई घायल हैं। यह आतंकी हमला इतना गंभीर था कि देशभर की मशहूर हस्तियों ने पीड़ित परिवारों के प्रति संवेदना जताई है और अपने-अपने कार्यक्रम रद्द कर दिए हैं।
मीका सिंह ने शो रद्द किया
गायक मीका सिंह, जिन्हें दिल्ली के सोहो क्लब में परफॉर्म करना था, ने विस्फोट के बाद अपना शो रद्द कर दिया। उन्होंने इंस्टाग्राम पर पोस्ट साझा करते हुए कहा कि उन्होंने शहर के शोक को देखते हुए कार्यक्रम रद्द किया है। मीका की टीम ने कहा, “जब पूरा शहर दुख में है, तब जश्न मनाना उचित नहीं है।” मीका सिंह उन कई कलाकारों में शामिल हो गए हैं जिन्होंने blast के बाद अपने कार्यक्रम स्थगित कर दिए हैं।
आलिया भट्ट ने जताई संवेदना
बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट ने 12 नवंबर को इंस्टाग्राम स्टोरी के जरिए blast पर प्रतिक्रिया दी। उन्होंने लिखा, “कल्पना भी नहीं कर सकती कि पीड़ित परिवार कितने सदमे में होंगे। ईश्वर करे हमें इस अराजकता का समाधान जल्द मिले। इस त्रासदी से प्रभावित हर आत्मा के लिए प्रार्थना करती हूं।”


हुमा कुरैशी ने भी स्क्रीनिंग रद्द की
एक्ट्रेस हुमा कुरैशी ने भी अपनी वेब सीरीज़ ‘दिल्ली क्राइम सीजन 3’ की स्क्रीनिंग रद्द कर दी। उन्होंने इंस्टाग्राम पर लिखा, “दिल्ली में हुई दुखद घटना और धर्मेंद्र जी के स्वास्थ्य की खबर को देखते हुए, हमने आज की स्क्रीनिंग स्थगित करने का फैसला किया है। इस समय मौन और सम्मान जरूरी है। शो 13 नवंबर को प्रीमियर होगा, उम्मीद है आप सभी देखेंगे और प्यार भेजेंगे।”

‘कॉकटेल 2’ का दिल्ली शेड्यूल स्थगित
निर्देशक होमी अदजानिया की फिल्म ‘कॉकटेल 2’ की टीम ने भी दिल्ली में होने वाली शूटिंग को फिलहाल टाल दिया है। फिल्म में शाहिद कपूर, कृति सेनन और रश्मिका मंदाना मुख्य भूमिकाओं में हैं। टीम ने हाल ही में चंडीगढ़ का शेड्यूल पूरा किया था और 12 नवंबर से दिल्ली में शूटिंग शुरू होनी थी। एक सूत्र ने बताया, “दिल्ली में बढ़ते वायु प्रदूषण के साथ-साथ विस्फोट की घटना के बाद शूटिंग आगे बढ़ाना मुश्किल हो गया है। फिल्म का दिल्ली शेड्यूल रद्द नहीं हुआ है, सिर्फ स्थगित किया गया है।”
Chandigarh Schedule Wrap 🎬#Cocktail2 | #ShahidKapoor | #KritiSanon | #RashmikaMandanna pic.twitter.com/w7RPDvtBRD
— sh.. (@perksofshhhh) November 11, 2025
पूरे देश में संवेदनाओं की लहर
दिल्ली के इस आतंकी हमले ने पूरे देश को सदमे और गम में डाल दिया है। मशहूर हस्तियों से लेकर आम नागरिक तक, सभी ने पीड़ित परिवारों के प्रति संवेदना और प्रार्थनाएं व्यक्त की हैं। पुलिस और जांच एजेंसियां मामले की जांच में जुटी हैं।
Also Read : दवा फैक्ट्री में बॉयलर फटा, दो मजदूरों की मौ’त, 20 घायल

