Ranchi : आगामी घाटशिला विधानसभा उपचुनाव को लेकर झारखंड मुक्ति मोर्चा (जेएमएम) ने अपनी तैयारियां पूरी रफ्तार से शुरू कर दी हैं। पार्टी ने चुनावी प्रचार को और प्रभावशाली बनाने के लिए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और विधायक कल्पना सोरेन के कार्यक्रमों की विस्तृत रूपरेखा तैयार कर ली है।
सूत्रों के अनुसार, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन 3 नवंबर से घाटशिला में कैंप करेंगे। इस दौरान वे 8 नवंबर तक लगातार कई जनसभाएं और कार्यकर्ता बैठकों में हिस्सा लेंगे। उनका उद्देश्य क्षेत्र में पार्टी कार्यकर्ताओं को उत्साहित करना और मतदाताओं से सीधा संपर्क स्थापित करना है।
वहीं, कल्पना सोरेन भी प्रचार अभियान में सक्रिय भूमिका निभाएंगी। वे हेमंत सोरेन के साथ मिलकर विभिन्न इलाकों में जनसंपर्क रैलियां और महिला सम्मेलन आयोजित करेंगी, ताकि ग्रामीण और महिला मतदाताओं तक पार्टी की बात पहुंचाई जा सके।

जेएमएम नेताओं का कहना है कि घाटशिला उपचुनाव पार्टी के लिए अहम है और हेमंत-कल्पना सोरेन की संयुक्त मौजूदगी से चुनावी माहौल में जोश भरने की कोशिश की जाएगी। पार्टी का फोकस विकास योजनाओं, स्थानीय मुद्दों और राज्य सरकार की उपलब्धियों को जनता के बीच पहुंचाने पर रहेगा।
Also Read : बिहार चुनाव 2025 : रांची से बिहार जाने में मुश्किल, ट्रेनों और बसों में भारी भीड़
Also Read : किंग खंग जन्मदिन : 60 की उम्र में भी शाहरुख खान का स्टाइल बरकरार

