Ranchi : झारखंड की रजत जयंती वर्षगांठ के मौके पर बुधवार को सीएम हेमंत सोरेन ने झारखंड मंत्रालय में आयोजित मेगा रक्तदान शिविर में स्वयं रक्तदान कर राज्यव्यापी स्वैच्छिक रक्तदान महाअभियान की शुरुआत की। इस मौके पर सीएम हेमंत सोरेन ने कहा कि रक्तदान सबसे बड़ा मानवीय कार्य है, क्योंकि किसी जरूरतमंद को दिया गया रक्त उसकी जिंदगी बचा सकता है। मुख्यमंत्री ने राज्यवासियों से अपील की कि वे इस अभियान में बढ़-चढ़कर हिस्सा लें और झारखंड को “जीवनदान का राज्य” बनाने में योगदान दें। उन्होंने कहा कि 25वीं वर्षगांठ केवल उत्सव का नहीं, बल्कि नए संकल्प का अवसर है, जहां हर नागरिक किसी न किसी रूप में समाज के लिए योगदान दे सके।

स्वास्थ्य, चिकित्सा शिक्षा और परिवार कल्याण विभाग की ओर से यह विशेष अभियान 12 नवंबर से 28 नवंबर तक पूरे राज्य में चलाया जा रहा है। इस दौरान सभी जिलों में रक्तदान शिविर लगाए जाएंगे। अभियान का उद्देश्य राज्य में रक्त की उपलब्धता सुनिश्चित करना और अस्पतालों में रक्त की कमी से किसी की जान न जाए, यह पक्का करना है। मुख्यमंत्री ने कहा कि “हमारा संकल्प है कि झारखंड में किसी भी मरीज की जिंदगी सिर्फ इसलिए न थमे कि उसे समय पर रक्त नहीं मिला। यह जिम्मेदारी हम सबकी है।”
इस अवसर पर मंत्री राधा कृष्ण किशोर, इरफान अंसारी, हफीजुल हसन, योगेंद्र प्रसाद महतो, सुदिव्य कुमार, शिल्पी नेहा तिर्की, मुख्य सचिव अविनाश कुमार और स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव अजय कुमार सिंह समेत कई वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।


Also Read : झारखंड कैबिनेट : राज्यभर में STEM लैब, चार सितारा होटल, नई सड़कें समेत 18 प्रस्तावों को मंजूरी

