Ranchi : मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से शुक्रवार को उनके कांके रोड स्थित आवास में प्रधान सचिव (विधि) नीरज कुमार श्रीवास्तव ने मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने मुख्यमंत्री को 15 नवंबर 2025 को झारखंड हाईकोर्ट परिसर में आयोजित होने वाले “सिल्वर जुबली सेलिब्रेशन ऑफ हाईकोर्ट ऑफ झारखंड” कार्यक्रम में शामिल होने का औपचारिक आमंत्रण दिया।
प्रधान सचिव ने कार्यक्रम की रूपरेखा और उससे जुड़े प्रमुख बिंदुओं की जानकारी भी मुख्यमंत्री को दी। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने आमंत्रण स्वीकार करते हुए आयोजन की सफलता के लिए शुभकामनाएं दीं।
बताया जा रहा है कि यह सिल्वर जुबली समारोह झारखंड हाईकोर्ट की स्थापना के 25 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में आयोजित किया जा रहा है, जिसमें राज्य की न्यायपालिका से जुड़े कई मौजूदा और पूर्व वरिष्ठ जज, विधि अधिकारी, न्यायिक सेवा के अधिकारी और गणमान्य लोग शामिल होंगे।

कार्यक्रम को लेकर हाईकोर्ट परिसर में विशेष तैयारी की जा रही है। समारोह में राज्य की न्याय व्यवस्था, उपलब्धियों और भविष्य की न्यायिक दिशा से संबंधित महत्वपूर्ण चर्चाएं भी होने की संभावना है।
Also Read : 98 साल की उम्र में दिग्गज अभिनेत्री कामिनी कौशल का निधन, बॉलीवुड में शोक की लहर
Also Read : बीजेपी ऑफिस के बाहर जश्न, ढोल-नगाड़े बजे – रुझानों में NDA की बढ़त पर कार्यकर्ताओँ में खुशी की लहर
Also Read : घाटशिला उपचुनाव 2025 : 11वें राउंड में भी सोमेश सोरेन का दबदबा बरकरार
Also Read : दूधियापानी गोदाम में गार्ड का शव तालाब से बरामद

