Patna : बिहार विधानसभा चुनाव 2025 की मतगणना जारी है और रुझानों में एनडीए करीब 200 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है। इन शुरुआती नतीजों ने पटना स्थित बीजेपी कार्यालय में उत्साह का माहौल पैदा कर दिया है। पार्टी कार्यकर्ता ढोल-नगाड़ों के साथ जश्न मनाने पहुंचे हैं और पूरे परिसर में ‘भारत माता की जय’, ‘वंदे मातरम’ और ‘जय श्री राम’ के नारे गूंज रहे हैं।
कार्यालय के बाहर कार्यकर्ता पीएम मोदी की तस्वीर पर मिठाई चढ़ाकर खुशी मना रहे हैं। कई जगह कार्यकर्ता गुलाल लगाते हुए नाच रहे हैं। महिला कार्यकर्ता भी उत्साह में नजर आईं और उन्होंने कहा कि इस बार एनडीए भारी बहुमत के साथ सरकार बनाने जा रहा है।
बीजेपी प्रदेश कार्यालय को खास तौर पर सजाया गया है। बाहर लगाए गए पोस्टरों पर लिखा है “बिहार है तैयार, 14 नवंबर को फिर आ रही एनडीए सरकार।” कोलकाता से विशेष फूल मंगाए गए हैं, वहीं मिठाइयों के लिए मनेर के लड्डू और हरिलाल की मिठाई का इंतजाम किया गया है।

प्रदेश नेतृत्व ने सभी जिलों में कार्यकर्ताओं को मिठाइयाँ और पटाखे तैयार रखने के निर्देश दिए हैं, ताकि परिणाम आते ही जश्न मनाया जा सके। प्रदेश कार्यसमिति सदस्य कृष्ण सिंह कल्लू ने तो एग्जिट पोल के बाद ही 500 किलो लड्डू का ऑर्डर दे दिया था, जिसका निर्माण जारी है।
रुझानों के एनडीए के पक्ष में रहते ही बीजेपी दफ्तर में खुशियों का माहौल और भी तेज हो गया है।
Also Read : घाटशिला उपचुनाव 2025 : 11वें राउंड में भी सोमेश सोरेन का दबदबा बरकरार
Also Read : दूधियापानी गोदाम में गार्ड का शव तालाब से बरामद

