Ranchi : झारखंड सरकार की कैबिनेट बैठक आज दोपहर 3 बजे रांची के प्रोजेक्ट भवन में आयोजित की गई है। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की अध्यक्षता में होने वाली इस बैठक में राज्य के विकास और प्रशासनिक मामलों से जुड़े कई महत्वपूर्ण प्रस्तावों पर चर्चा और मंजूरी दी जाएगी।
सूत्रों के अनुसार, बैठक में शहरी और ग्रामीण विकास योजनाओं, शिक्षा, स्वास्थ्य, और रोजगार से जुड़े मुद्दों पर निर्णय लेने की संभावना है। इसके अलावा, सरकार की विभिन्न नीतियों में संशोधन और नई परियोजनाओं को मंजूरी देने के प्रस्ताव भी चर्चा के एजेंडे में शामिल हैं।
पिछली कैबिनेट बैठकों में कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए थे, जिनमें सड़क निर्माण, स्वास्थ्य सुविधाओं में सुधार और शिक्षा क्षेत्र में नई योजनाओं का क्रियान्वयन शामिल था। इस बैठक में भी ऐसी ही कई महत्वाकांक्षी परियोजनाओं पर फैसला होने की उम्मीद है।

सूत्रों ने बताया कि बैठक में विभागीय मंत्रियों के अलावा प्रमुख सचिव और वरिष्ठ अधिकारियों की भी भागीदारी होगी। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन बैठक में प्रस्तावों की समीक्षा के बाद उनके क्रियान्वयन की समयसीमा और बजट को अंतिम रूप देंगे।
राज्य की जनता इस बैठक के परिणामों को लेकर उत्साहित है, क्योंकि कई योजनाओं से आम नागरिकों के जीवन में सकारात्मक बदलाव आने की उम्मीद जताई जा रही है।
Also Read : सीएम रेखा गुप्ता का ऐलान: लाल किला धमाके के पीड़ितों को 10 लाख रुपये मुआवजा

