Johar Live Desk : गुजरात के भरूच जिले में एक बड़ी औद्योगिक दुर्घटना हुई। सायखा जीआईडीसी इलाके में स्थित एक दवा निर्माण फैक्ट्री में बॉयलर फटने से भीषण आग लग गई। इस हादसे में दो मजदूरों की मौत हो गई, जबकि करीब 20 कर्मी घायल हुए हैं।
भरूच के जिला कलेक्टर गौरांग मकवाना ने बताया कि यह हादसा तड़के करीब 2:30 बजे हुआ। बॉयलर में विस्फोट इतना जोरदार था कि पूरी फैक्ट्री की इमारत ढह गई। अधिकांश मजदूर समय रहते बाहर निकल आए, लेकिन दो मजदूर मलबे में फंस गए और उनकी मौत हो गई। आग बुझने के बाद उनके शवों को मलबे से निकाला गया।
कलेक्टर ने कहा कि दमकल विभाग की कई गाड़ियाँ मौके पर पहुंचीं और घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया। घायल मजदूरों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है।

घटना के बाद पुलिस, दमकल विभाग और फॉरेंसिक टीम ने मौके पर जांच शुरू कर दी है। कुछ मजदूरों का कहना है कि विस्फोट के बाद एक व्यक्ति लापता है, जिसे खोजने के लिए राहत और बचाव कार्य जारी है।
जिला प्रशासन ने बताया कि औद्योगिक सुरक्षा एवं स्वास्थ्य निदेशक (DISH) के अधिकारी भी स्थल पर पहुंच गए हैं। वे यह जांच कर रहे हैं कि फैक्ट्री के पास सभी आवश्यक लाइसेंस और सुरक्षा अनुमति थी या नहीं।
प्रशासन ने मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है और हादसे के कारणों का पता लगाने के लिए विस्तृत जांच के आदेश दिए हैं।
Also Read : झारखंड स्थापना के रजत जयंती वर्ष पर लाभुकों को मिला नए घर का तोहफा

