Bokaro : झारखंड स्थापना दिवस की 25वीं वर्षगांठ के अवसर पर बुधवार को सदर अस्पताल बोकारो स्थित ब्लड बैंक में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का उद्घाटन DC अजय नाथ झा, उप विकास आयुक्त (डीडीसी) शताब्दी मजूमदार और सिविल सर्जन डॉ. ए. बी. प्रसाद ने संयुक्त रूप से फिता काटकर किया।
डीसी ने कहा – रक्तदान सबसे बड़ा मानव सेवा का कार्य
उद्घाटन के बाद DC अजय नाथ झा ने कहा कि रक्तदान बहुत जरूरी है, इससे किसी को कमजोरी नहीं होती बल्कि शरीर स्वस्थ रहता है और नया रक्त बनता है। उन्होंने समाज के हर वर्ग से आगे आकर रक्तदान करने की अपील की। डीसी ने कहा, “रक्तदान से किसी की जान बचती है। हर व्यक्ति को साल में कम से कम एक बार रक्तदान जरूर करना चाहिए।”

अधिकारियों ने की पहल
शिविर की शुरुआत सिविल सर्जन डॉ. ए. बी. प्रसाद और मनरेगा नोडल पदाधिकारी पंकज दूबे ने रक्तदान कर की। उपायुक्त ने उनकी सराहना करते हुए कहा कि दूसरों को प्रेरित करने से पहले स्वयं उदाहरण प्रस्तुत करना चाहिए। पहले दिन कई प्रशासनिक अधिकारी और कर्मचारी भी रक्तदान में शामिल हुए।

सामाजिक संगठनों और युवाओं से अपील
DC ने सामाजिक संस्थाओं और युवाओं से सक्रिय भागीदारी की अपील करते हुए कहा कि रक्तदान मानवता की सेवा है और इसमें हर नागरिक को योगदान देना चाहिए। उप विकास आयुक्त शताब्दी मजूमदार ने कहा, “रक्तदान से किसी का जीवन बचता है, यह सबसे बड़ा पुण्य कार्य है। सभी को इसमें हिस्सा लेना चाहिए।”

12 से 28 नवंबर तक चलेगा विशेष रक्तदान अभियान
सिविल सर्जन डॉ. ए. बी. प्रसाद ने बताया कि 12 से 28 नवंबर तक पूरे जिले में विशेष रक्तदान अभियान चलाया जाएगा। इस दौरान सभी सरकारी अस्पतालों, प्राथमिक और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में रक्तदान शिविर आयोजित किए जाएंगे। उद्देश्य है – जिले में रक्त की कमी दूर करना और जरूरतमंद मरीजों को समय पर रक्त उपलब्ध कराना।
DC ने किया ईमरजेंसी वार्ड का औचक निरीक्षण
रक्तदान शिविर के बाद DC और डीडीसी ने सदर अस्पताल के ईमरजेंसी वार्ड का निरीक्षण किया। उन्होंने मरीजों की स्थिति, स्वच्छता और चिकित्सा सुविधाओं की जानकारी ली और सिविल सर्जन को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। डीसी ने कहा कि अस्पताल आने वाले हर मरीज को त्वरित और गुणवत्तापूर्ण उपचार मिलना चाहिए।
मौके पर उपाधीक्षक डॉ. एन. पी. सिंह, डॉ. सेलिना टुडू, सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी अविनाश कुमार सिंह समेत अन्य अधिकारी और स्वास्थ्य कर्मी उपस्थित थे।

Also Read : देवघर पुलिस ने लूटकांड का किया खुलासा, तीन आरोपी गिरफ्तार, मोबाइल बरामद

