Patna : BJP ने पटना के महुआबाग इलाके में RJD अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री लालू यादव की कथित निर्माणाधीन आलीशान हवेली को निशाना बनाया है। पार्टी ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर हवेली का वीडियो पोस्ट करते हुए कहा कि लालू का समाजवाद “लूट-खसोट से संपन्न परिवार” का पर्याय बन गया है।
BJP के प्रवक्ता नीरज कुमार ने कहा कि नौकरी के बदले जमीन लेने की घटनाओं को देखते हुए लालू परिवार की संपत्तियों को ED (प्रवर्तन निदेशालय) जब्त कर सकती है। उन्होंने चेतावनी दी कि महुआबाग में बनी यह हवेली भी लूट की जमीन पर बनाई जा रही है। ED ने जुलाई 2023 में लालू यादव और उनके परिवार से जुड़ी कंपनियों की पटना, दिल्ली और गाजियाबाद में 6 करोड़ रुपये से ज्यादा की जमीन और मकान जब्त किए थे। इसमें राबड़ी देवी के नाम पर महुआबाग की जमीन भी शामिल थी। हालांकि, अभी यह स्पष्ट नहीं है कि BJP ने जिस बंगले का वीडियो दिखाया है, वह कौन सी जमीन पर है और किसके नाम पर है।
बताया जाता है कि लालू यादव इस हवेली के निर्माण का जायजा नियमित तौर पर लेते रहे हैं। चर्चा है कि सरकार की तरफ से 10, सर्कुलर रोड का बंगला खाली करने का नोटिस मिलने के बाद लालू परिवार 39, हार्डिंग रोड के नए बंगले में जाने के बजाय महुआबाग के महल में शिफ्ट हो सकता है। नीरज कुमार ने कहा, “लालू यादव का सामाजिक न्याय और समाजवाद सिर्फ परिवारवाद और पारिवारिक न्याय बनकर रह गया है। पूरा परिवार बिहार को लूटने में लगा हुआ है। लूट की संपत्ति लंबे समय तक टिकती नहीं है। यह मकान और जमीन भी ED द्वारा जब्त की जा सकती है।” BJP ने ट्वीट में लिखा कि लालू परिवार ने पटना शहर के बीचों-बीच ऐशो-आराम और शानदार जीवन का पूरा इंतजाम किया है।
Also Read : जमशेदपुर के इस क्वार्टर में लगी आ’ग, स्टोर रूम जलकर खाक


