Patna : बिहार विधानसभा चुनाव के नतीजे 14 नवंबर को आने वाले हैं। इस दिन यह स्पष्ट हो जाएगा कि बिहार में किसकी सरकार बनेगी। लेकिन एग्जिट पोल के नतीजे एनडीए की संभावित जीत की ओर इशारा कर रहे हैं। चुनाव परिणाम आने से पहले ही एनडीए खेमे में जश्न की तैयारियां शुरू हो गई हैं।
पटना में 500 किलो लड्डू बनाने की तैयारी
बताया जा रहा है कि पटना में जश्न के लिए 500 किलो लड्डू तैयार किए जा रहे हैं। लड्डू बनाने के लिए चूल्हे पर बड़ी कढ़ाई रखी गई है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की तस्वीर सामने रखकर लड्डू बनाया जा रहा है। भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य कृष्ण सिंह कल्लू ने इस लड्डू का ऑर्डर दिया है।
कृष्ण सिंह कल्लू का कहना है कि एग्जिट पोल के नतीजे बिहार की जनता की मेहनत का परिणाम हैं और इस बार भी एनडीए की सरकार बनने जा रही है। लड्डू बनाते समय नींबू-मिर्च भी लटकाई गई है ताकि किसी की नजर न लगे। शुगर के मरीजों के लिए लड्डू में कम चीनी का इस्तेमाल किया जा रहा है।

अनंत सिंह 50 हजार लोगों को देंगे भोज
मोकामा से जेडीयू प्रत्याशी अनंत सिंह भी पटना में 50 हजार लोगों के लिए भोज देने की तैयारी में हैं। इस अवसर पर 5 लाख रसगुल्ला और गुलाब जामुन तैयार किए जा रहे हैं। भोज का आयोजन अनंत सिंह की पत्नी नीलम देवी के आवास पर किया जाएगा।
मोकामा विधानसभा परिवार ने बताया कि 14 नवंबर को पटना में आयोजित इस विशेष कार्यक्रम में एनडीए से जुड़े सभी कार्यकर्ता, समर्थक और शुभचिंतक आमंत्रित हैं। आमंत्रण में लिखा गया है – “आपका आगमन हमारा सम्मान होगा, हम आपके स्वागत में पलक बिछाए बैठे हैं।”
जश्न का माहौल पहले से ही
मतगणना से पहले ही एनडीए खेमे में खुशी और आत्मविश्वास का माहौल देखा जा रहा है। हालांकि मोकामा में कांटे की टक्कर बताई जा रही है, लेकिन एनडीए प्रत्याशी और कार्यकर्ता आत्मविश्वास के साथ जश्न की तैयारियों में जुटे हैं। इस तरह, बिहार में चुनावी नतीजों के पहले ही एनडीए समर्थक अपने संभावित जीत के जश्न की तैयारी में सक्रिय हैं।
Also Read : गढ़वा से ब्राउन शुगर लाकर बेचते थे गुमला में, पुलिस ने तीन तस्कर को दबोचा

