Patna : बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के दूसरे चरण को लेकर कांग्रेस ने अपने स्टार प्रचारकों की आधिकारिक सूची जारी कर दी है। इस सूची में कुल 40 नेताओं को शामिल किया गया है, जो दूसरे चरण में पार्टी के उम्मीदवारों के लिए चुनाव प्रचार करेंगे।
सूची में कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व के साथ-साथ क्षेत्रीय स्तर के अनुभवी और लोकप्रिय नेता भी शामिल हैं। पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी, राहुल गांधी और प्रियंका गांधी वाड्रा इस सूची के प्रमुख नाम हैं। ये नेता पार्टी के मुख्य संदेश को मतदाताओं तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाएंगे। इसके अलावा संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल, वरिष्ठ नेता अशोक गहलोत, भूपेश बघेल, दिग्विजय सिंह, अधीर रंजन चौधरी, पूर्व लोकसभा अध्यक्ष मीरा कुमार और युवा नेता सचिन पायलट भी प्रचार में सक्रिय रहेंगे।
दूसरे चरण के स्टार प्रचारकों में रणदीप सिंह सुरजेवाला, सैयद नसीर हुसैन, गौरव गोगोई, तारिक अनवर, डॉ. मोहम्मद जावेद, सुप्रिया श्रीनेत, अखिलेश प्रसाद सिंह, मनोज राम, राकिबुल हुसैन, प्रमोद तिवारी, कन्हैया कुमार, पवन खेड़ा, इमरान प्रतापगढ़ी, शकील अहमद, सुखदेव भगत, राजेश कुमार राम, शकील अहमद खान, मदन मोहन झा, सुबोध कांत सहाय, अजय राय, जिग्नेश मेवाणी, रंजीत रंजन, राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव, अनिल जयहिन्द, राजेंद्र पाल गौतम, फुरकान अंसारी और प्रदीप नरवाल जैसे नाम भी शामिल हैं।

कांग्रेस को उम्मीद है कि इन नेताओं की मौजूदगी और सक्रिय जनसंपर्क अभियान पार्टी को दूसरे चरण में मजबूती देगा। बता दें कि बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के दूसरे चरण के लिए वोट 11 नवंबर को डाले जाएंगे और 14 नवंबर को मतगणना के बाद नतीजे सामने आएंगे।
Also Raed : विक्रमशिला एक्सप्रेस में बम और आतंकवादी की अफवाह, अलीगढ़ स्टेशन पर सुरक्षा बलों ने दौड़ाया तलाशी अभियान

