Ranchi : अवैध नशे के कारोबार पर रांची पुलिस ने कड़ा प्रहार किया है। पुलिस ने एक ट्रक से भारी मात्रा में प्रतिबंधित कफ सिरप फेंसिडिल जब्त किया है। मौके से ट्रक ड्राइवर को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार चालक का नाम वसीम निजाम शेख बताया गया। करीब 40 साल का वसीम महाराष्ट्र के जोगेश्वरी ईस्ट के प्रेम नगल का रहने वाला है। बरामद सिरप की कीमत करीब 30 लाख रुपये बताई जा रही है। रांची के रुरल एसपी प्रवीण पुष्कर ने बताया कि बीती रात करीब 10:30 बजे रांची एसएसपी राकेश रंजन को यूपी क्राइम ब्रांच के जरिए सूचना मिली कि अवैध फेंसिडिल सिरप लोड कर ट्रक संख्या NL01AH-5510 रांची के लिए निकला है। रांची से उस ट्रक को कहीं और स्पाई करना है। मिली सूचना पर एसएसपी के निर्देश पर रुरल एसपी प्रवीण पुष्कर के नेतृत्व और खलारी डीएसपी राम नारायण चौधरी की देखरेख में एक विशेष टीम गठित की गई।
टांगरबसली मोड़ पर चेकिंग से हुआ खुलासा
टीम ने तत्काल कार्रवाई करते हुए एनएच-39 पर टांगरबसली मोड़ के पास चेकिंग अभियान लगाया। कुछ देर बाद एक ट्रक चान्हो की ओर से आते देखा गया। पुलिस ने ट्रक को रोककर जांच शुरू की। पहले चालक ने बताया कि ट्रक में चावल लदा है, लेकिन जब पुलिस ने बोरी हटाकर देखा तो अंदर से 134 प्लास्टिक की बंद बोरियां मिलीं, जिनमें फेंसिडिल कफ सिरप (100 एमएल) की कुल 13,400 बोतलें रखी हुई थीं।
ड्रग इंस्पेक्टर ने की जांच
सूचना मिलने पर ड्रग इंस्पेक्टर अमित कुमार मौके पर पहुंचे। उन्होंने बोरियों को खोलकर देखा तो सभी बोतलों पर PHENSEDYL 100 ML, Manufactured by Abbott Healthcare Pvt. Ltd, Baddi (Himachal Pradesh) लिखा था। वहीं, इन पर बैच नंबर PHD24542, निर्माण तिथि दिसंबर 2024 और एक्सपायरी फरवरी 2026 अंकित थी।

कागजात नहीं दिखा सका चालक
ट्रक चालक से जब फेंसिडिल के संबंध में वैध दस्तावेज मांगे गए तो वह कोई भी कागज पेश नहीं कर सका। इसके बाद पुलिस ने ट्रक और उसमें लदे सभी सिरप को जब्त कर लिया और चालक को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस को दिये बयान में ड्राइवर ने खुलासा किया किया कि वह ट्रक गाजियाबाद से लेकर आ रहा था। रांची के नवरी में उसे ट्रक दूसरे ड्राइवर के हवाले करना था। नेवरी से ट्रक को कहां ले जाना है, इस बारे में उसे भी नहीं पता।
छापामारी दल में ये थे शामिल
कार्रवाई में डीएसपी खलारी राम नारायण चौधरी, ड्रग इंस्पेक्टर अमित कुमार, मांडर थानेदार मनोज करमाली, एसआई बिरजु कुमार साव, रंजीत किशोर, सिपाही सुधीर कुमार सिंह, ब्रजेश महतो, जगदीश राम और सुनील पासवान शामिल थे।
Also Read : खेल महोत्सव का जोश, पलामू और गढ़वा से 10 हजार युवाओं ने लिया हिस्सा

