Media Cup क्रिकेट : सकरी ने खरकई और दामोदर ने स्वर्णरेखा को हराया

रांची: बीएयू स्टेडियम में मीडिया कप क्रिकेट प्रतियोगिता 2023 में बुधवार को सकरी और दामोदर ने रोमांचक मुकाबले जीतते हुए विजयी शुरुआत की। दिन के पहले मुकाबले में सकरी ने मजबूत आंकी जा रही खरकई की टीम को 5 विकेट से हराया। पहले खेलते हुए खरकई ने 7 विकेट खोकर 129 रन बनाए। प्रवीण मिश्रा ने 37 रन, सतीश ने 39 और सुशील सिंह मंटू ने 32 रन बनाए।

राजेश कुमार ने 3, कुमार सौरभ ने 2 और मोनू ने एक विकेट लिया। 130 रन का विजयी लक्ष्य सकरी ने मात्र 14.1 ओवर में ही प्राप्त कर लिया। सकरी की ओर से प्लेयर ऑफ द मैच मोनू ने नाबाद 63, अभिषेक सिन्हा ने 18 और सन्नी ने 12 रन बनाए। खरकई की ओर से राकेश सिंह ने 2, अशोक गोप, सुशील सिंह मंटू और प्रवीण मिश्रा ने एक एक विकेट लिया।

दिन के दूसरे मुकाबले में आखिरी गेंद तक चले मुकाबले में दामोदर ने स्वर्णरेखा को 3 विकेट से हराया। स्वर्णरेखा की पूरी टीम 159 रन बनाकर सिमट गई। मनीष सिंह ने 21 गेंद पर 54 रन, ASRP मुकेश ने 23, दिवाकर ने 20 और जावेद ने 18 रन बनाए। मनोज कुमार सिंह ने 4 और कमलेश मिश्रा ने दो विकेट लिए। 160 रन के विजयी लक्ष्य का पीछा करते हुए दामोदर की टीम गौरव की आतिशी पारी की बदौलत आखिरी गेंद पर जीतने में कामयाब रही।

गौरव ने 10 बॉल पर नाबाद 27 रन बनाकर टीम को जीत दिलाई। शिव ने 34, संदीप ने 34 रन बनाए और प्लेयर ऑफ द मैच समीर सृजन ने 32 रन बनाए। स्वर्णरेखा की ओर से शकील ने 2, विमल विजयन ने 2, मनीष सिंह ने 2 और जावेद ने एक विकेट लिया। प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार बगोदर विधायक विनोद कुमार सिंह ने दिया। इस अवसर पर संजय मिश्रा, ओम रंजन मालवीय, भरत भूषण प्रसाद समेत कई पत्रकार और आयोजन समिति के सदस्य मौजूद रहे।

9 फरवरी को होनेवाला मुकाबला

मैच 1
सुबह 8.30 बजे
कांची बनाम मयूराक्षी

मैच 2
दोपहर 12.30 बजे
भैरवी बनाम गंगा

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*