Media Cup क्रिकेट प्रतियोगिता 2023 : शंख और भैरवी टीम ने जीत हासिल की

रांची: बीएयू स्टेडियम में मीडिया कप क्रिकेट प्रतियोगिता 2023 में मंगलवार को शंख और भैरवी की टीम ने अपने-अपने मुकाबले में जीत हासिल की। पहले मुकाबले में शंख ने कांची की टीम को 5 विकेट से हराया। पहले खेलते हुए कांची ने 4 विकेट खोकर 130 रन बनाए। अमोद साहू ने 53 गेंदों पर नाबाद 53 रन, फिरोज जिलानी ने 27 और आलोक सिंह ने नाबाद 15 रन का योगदान किया।

मोइजुद्दीन ने 2 व दिवाकर और मनोज को एक-एक मिला। 131 रन का विजयी लक्ष्य शंख ने मात्र 13.3 ओवर में ही प्राप्त कर लिया। शंख की ओर से वीरेंद्र ने 43, मोइजुद्दीन ने 30 और सोनू ने 10 रन बनाए। कांची की ओर से राजा मेंहदी, रियाज आलम और आलोक सिंह ने एक एक विकेट लिए। ऑलराउंडर प्रदर्शन के कारण मोइजुद्दीन को मैन ऑफ द मैच चुना गया।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*