
रांची। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन तीन फरवरी को राज्य सरकार के वित्तीय वर्ष 2023-24 के बजट को लेकर अर्थशास्त्रियों के साथ बैठक करेंगे। आधिकारिक सूत्रों ने सोमवार को बताया कि दिन के ढाई बजे से प्रोजेक्ट भवन सभागार में आयोजित इस बैठक में राज्य और देश के लगभग 10 प्रमुख अर्थशास्त्रियों के शामिल होने की संभावना है। इनमें कुछ के वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए भी जुड़नेंगे।
Be the first to comment