सर्द हवाओं ने बढ़ाई कनकनी, शीत लहर नववर्ष के जश्न में डाल सकती है खलल

रांची: नए साल में ठंड का कहर देखने को मिलेगा। बीते तीन दिनों में यहां चार डिग्री पारा गिर चुका है। न्यूनतम तापमान आठ डिग्री हो गया है। वहीं सर्द हवाएं चलने से ठंड बढ़ गया है। मौसम विभाग की माने तो नए साल में शीत लहर लोगों को नववर्ष के जश्न में खलल डालेगी।

पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से सर्दी अपना रूप दिखा रही है। कोहरे की चादर पिछले एक सप्ताह से पूरे जिले को ढके हुई है। अगले दो दिन में इसमें हल्की बढ़ोतरी का अनुमान है। बीते 29 दिसंबर को यहां सबसे कम तामपान 7.7 डिग्री रिकार्ड किया गया। अचानक पारा चार डिग्री घटा था।

vidh

अभी कुछ दिन और सताएगी कड़ाके की ठंड

मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार 31 दिसंबर को ठंड और बढ़ेगी। शीत लहर का दौर भी शुरू होगा। पारा गिरने और शीतलहर चलने से कड़ाके की ठंड के बीच ही लोग नए साल का आगाज करेंगे। इस बीच अल सुबह से कोहरे के कारण सड़कों पर वाहनों की रफ्तार थम गई है।

गुरुवार और शुक्रवार को कुछ स्थानों पर हल्की बूंदाबांदी भी हुई। जिले में सुबह के समय कोहरे के बाद दिन के दस बजे के बाद ही धूप खिल रही है। मौसम विभाग की माने तो अभी अगले पांच दिनों तक तापमान में बदलाव की संभावना नहीं है। रात के तापमान में हल्के उतार चढ़ाव देखने को मिल सकते हैं। इधर, पड़ रही कड़ाके ठंड के बीच लोग अपने घरों में दुबक गए हैं।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*