
गुजरात: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को ई-मेल से जान से मारने की धमकी देने के मामले में गुजरात की एटीएस ने बदायूं से युवक को गिरफ्तार किया है. बताया जा रहा है कि गुजरात के अहमदाबाद की दो सदस्यीय एटीएस टीम शनिवार रात दिल्ली होते हुए बदायूं पहुंची. इसमें शामिल इंस्पेक्टर बीएन बघेला ने एक सब इंस्पेक्टर के साथ सिविल लाइंस थाने में आमद दर्ज कराई.

सूत्रों के मुताबिक एटीएस ने स्थानीय पुलिस के साथ रात करीब दस बजे आदर्श नगर मोहल्ले में दबिश दी और अमन सक्सेना नाम के युवक को उठा लिया. एटीएस टीम पहले अमन को सिविल लाइंस थाना ले गई, जहां उससे करीब एक घंटे तक पूछताछ की गई.
Be the first to comment