Patna : पटना स्मार्ट सिटी लिमिटेड शहर में सुरक्षा और निगरानी बढ़ाने के लिए 197 नए स्थानों पर 650 अतिरिक्त CCTV कैमरे लगाने जा रहा है। ये कैमरे उन जगहों पर लगाए जाएंगे, जहां अब तक कोई कैमरा नहीं है। इसमें जे.पी. गंगा पथ पर सभ्यता द्वार से दीदारगंज तक के इलाके भी शामिल हैं।
कैमरा लगाने के लिए राशि आवंटित करने का प्रस्ताव विभाग को भेजा जा चुका है। अब बस राशि के आवंटन का इंतजार है। इन नए कैमरों की मदद से अपराध नियंत्रण में मदद मिलेगी और शहर में विधि-व्यवस्था बेहतर होगी। स्मार्ट सिटी लिमिटेड की ओर से पहले ही शहर में लगभग 415 स्थानों पर 3,357 CCTV कैमरे लगाए गए हैं। इनमें शामिल हैं :
- CCTV सर्विलांस कैमरा : 2,602
- रेड लाइट वायलेशन डिटेक्शन (RLVD) कैमरा : 473
- ऑटोमैटिक नंबर प्लेट रिकग्निशन (ANPR) कैमरा : 150
- स्पीड वायलेशन डिटेक्शन (SVD) कैमरा : 12
- व्हीकल डिटेक्शन एंड क्लासिफिकेशन (VDC) कैमरा : 120
इसके अलावा 69 स्थानों पर पब्लिक एड्रेस सिस्टम भी लगाए गए हैं। नई व्यवस्था के तहत ट्रैफिक नियम तोड़ने वाले लोगों के वाहन का चालान ऑटोमैटिक और पूरी तरह डिजिटल प्रणाली से काटा जा रहा है। चालान की सूचना वाहन मालिक के रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर तुरंत भेज दी जाती है।
Also Read : सर्दियों में कोहरे के कारण झारखंड की कई ट्रेनें रद्द, रेलवे ने यात्रियों को दी चेतावनी


