
Joharlive Desk
ज्यूरिक । कोरोना वायरस का नया स्ट्रैन आठ यूरोपीय देशों में पाया गया है। यह जानकारी विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) के यूरोप के क्षेत्रीय निदेशक हंस क्लूगे ने दी है। उन्होंने देर शुक्रवार को ट्वीट कर कहा, “डब्ल्यूएचओ के यूरोपीय केंद्र ने आठ देशों में कोरोना वायरस के नये स्ट्रैन वोक-202012/01 को पाया है। वर्तमान सुरक्षात्मक उपायों जैसे सोशल डिस्टेंसिंग / मास्क / कोर सपोर्ट बबल्स में रहना महत्वपूर्ण है:। डब्ल्यूएचओ लगातार निगरानी रख रहा है और अद्यतन जानकारी प्रदान करता रहेगा।” उन्होंने बताया कि कोरोना का नया स्ट्रैन पुराने वायरस के विपरीत युवा वर्ग के लोगों में फैल रहा है। उन्होंने कहा, “सतर्कता महत्वपूर्ण है। इसके प्रभाव को परिभाषित करने के लिए अनुसंधान जारी है।”
उल्लेखनीय है कि ब्रिटेन में गत सप्ताह कोरोना वायरस के नये स्ट्रैन का पता चला था, जो पुराने वायरस से 70 प्रतिशत तेजी से फैल रहा है।
Be the first to comment