अयोध्या : भूमि पूजन से पहले कोरोना संकट, राम लला के पुजारी समेत 14 पुलिसकर्मी निकले कोरोना पॉजिटिव

Joharlive Desk

अयोध्या। राम जन्मभूमि मंदिर के भूमिपूजन कार्यक्रम पर कोरोना संकट मंडराने लगा है। राम जन्मभूमि के पुजारी प्रदीप दास कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। इसके साथ ही राम जन्मभूमि की सुरक्षा में लगे 14 पुलिसकर्मी भी कोरोना संक्रमित हो गए हैं। प्रदीप दास प्रधान पुजारी आचार्य सत्येंद्र दास के शिष्य हैं।आचार्य सत्येंद्र दास का रिजल्ट निगेटिव आया है।

राम जन्मभूमि में प्रधान पुजारी आचार्य सत्येंद्र दास के साथ-साथ चार पुजारी राम लला की सेवा करते हैं। इन्हीं चार पुजारियों में से एक पुजारी प्रदीप दास की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आ गई है। उन्होंने होम क्वारनटीन कर दिया गया है। इसके साथ ही 16 पुलिसकर्मी भी कोरोना संक्रमित हो गए हैं, जिन्हें क्वारनटीन किया गया है।

एंटीजन टेस्ट में पुजारी और पुलिसकर्मी पॉजिटिव

भूमिपूजन से पहले अयोध्या में 200 लोगों का कोरोना एंटीजन टेस्ट किया गया था। इसमें पुलिसकर्मी और राम जन्मभूमि के कर्मचारी-पुजारी शामिल थे। एंटीजन टेस्ट में मुख्य पुजारी सत्येंद्र दास कोरोना निगेटिव मिले, जबकि उनके एक सहयोगी पुजारी प्रदीप दास और 14 पुलिसकर्मी पॉजिटिव पाए गए।

एंटीजन टेस्ट में पुजारी प्रदीप दास और पुलिसकर्मियों का रिजल्ट पॉजिटिव आने के बाद सभी को क्वारनटीन कर दिया गया है। अब इनका आरटी पीसीआर टेस्ट कराया जाएगा, जिसे कंफर्म होगा कि यह लोग कोरोना संक्रमित हैं या नहीं। फिलहाल, आरटी पीसीआर टेस्ट कराने की तैयारी चल रही है।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*