
Joharlive Team
रांची। कोरोना वायरस संक्रमण रोकथाम के दौरान राजधानी के विभिन्न चौक-चौराहो पर पदाधिकारी व जवान तैनात है। सुरक्षा के दृष्टिकोण से इनके रहने का खास इंतजाम किया गया है। एसएसपी अनीस गुप्ता के निर्देश पर डयूटी में तैनात पदाधिकारी व जवान के रहने की अलग से व्यवस्था की गयी है, ताकि उन्हें किसी प्रकार की कोई परेशानी न हो। इसको लेकर एसएसपी ने सिटी एसपी, ग्रामीण एसपी और जिला के डीएसपी को पत्राचार किया है।उन्होंने पत्राचार के माध्यम से सख्त आदेश दिया है कि ड्यूटी के पश्चात अपने निर्धारित जगहों पर तैनात रहेंगे। किसी भी पदाधिकारी व जवान को घर या बैरक किसी भी परिस्थिति में जाने की आदेश नहीं है।
- इन-इन जगहों में पदाधिकारी व जवान है तैनात
राजधानी के पीपी कंपाउंड, नाला रोड, सरफराज चौक, कुर्बान चौक बंसी चौक, मली चौक, बंगाली चौक, भट्टी चौक, ग्वाला चौक में तैनात पदाधिकारी व जवान मारवाड़ी कॉलेज रांची में रहेंगे। वही रिम्स आईसुलेशन वार्ड और खेलगांव कोरोनटाइन सेंटर में तैनात पदाधिकारी व जवान खेलगांव ऑडिटोरियम में रहेंगे।
Be the first to comment