Jamshedpur : घाटशिला विधानसभा सीट के उपचुनाव में मतगणना लगातार जारी है और 14वें राउंड तक JMM के उम्मीदवार सोमेश चंद्र सोरेन की बढ़त बरकरार है। इस समय तक के आंकड़ों के अनुसार, सोमेश चंद्र सोरेन को 74,720 वोट मिले हैं, जिसमें पिछले राउंड की तुलना में 27,481 वोटों की बढ़ोतरी दर्ज की गई है।
वहीं, BJP के प्रत्याशी को 47,239 वोट प्राप्त हुए हैं, जो पिछले राउंड की तुलना में 27,481 वोट कम हैं। इस आंकड़े से स्पष्ट है कि झामुमो उम्मीदवार ने बीजेपी पर मजबूती से बढ़त बना ली है।
घाटशिला क्षेत्र के मतदाता इस उपचुनाव में काफी सक्रिय रहे और शुरुआती राउंड से ही JMM उम्मीदवार आगे चल रहे हैं। पार्टी कार्यकर्ताओं और समर्थकों में भी उत्साह का माहौल देखा जा रहा है। विशेषज्ञों के अनुसार, इस समय के रुझान को देखते हुए JMM की जीत की संभावना प्रबल है। आगामी राउंडों में मतगणना पूरी होने के बाद ही अंतिम परिणाम घोषित किए जाएंगे।

Also Read : बिहार चुनाव में एनडीए को बड़ी बढ़त, पीएम मोदी आज शाम कार्यकर्ताओं को करेंगे संबोधित
Also Read : घाटशिला उपचुनाव: 13वें राउंड में भी जेएमएम के सोमेश सोरेन आगे
Also Read : बिहार चुनाव: बनियापुर से BJP के केदारनाथ सिंह विजयी, दरभंगा शहर में संजय सरावगी ने 23 हजार वोटों से जीता

