Dhnabad : दिल्ली में हुए ब्लास्ट के बाद धनबाद पुलिस अलर्ट पर है। जिले के सभी प्रमुख क्षेत्रों में होटल, लॉज, रैन बसेरा और सड़कों पर लगातार सर्च अभियान चलाया जा रहा है। इसके साथ ही झारखंड-पश्चिम बंगाल बॉर्डर पर भी वाहन जांच अभियान तेज कर दिया गया है।
धनबाद एसएसपी प्रभात कुमार के निर्देश पर मैथन स्थित डीबूडी चेक पोस्ट पर विशेष वाहन जांच अभियान चलाया गया। पश्चिम बंगाल की ओर से आने वाले वाहनों के साथ-साथ दोपहिया वाहनों और उनके कागजात की भी बारीकी से जांच की जा रही है। पुलिसकर्मियों ने बताया कि यह अभियान नियमित रूप से होता है, लेकिन दिल्ली ब्लास्ट के बाद सुरक्षा को और कड़ा किया गया है।
एसएसपी प्रभात कुमार ने कहा कि जिले के सभी थाना प्रभारियों, डीएसपी और ट्रैफिक पुलिस को निर्देश दिए गए हैं कि वे विशेष चौकसी बनाए रखें और सर्च अभियान लगातार चलाएं। इसके तहत सार्वजनिक स्थलों पर खड़े लंबे समय से वाहनों की जांच की जा रही है और उन्हें हटाया जा रहा है। साथ ही जिले के होटल, लॉज और रैन बसेरों में सर्च ऑपरेशन और विशेष वाहन जांच अभियान भी जारी है।

Also Read : 14 नवंबर को AN कॉलेज के लिए मार्ग बंद, आसपास के रूट डायवर्ट

